Phone Pe Account Kaise Banaye Aadhar Card Se -बिना एटीएम से फ़ोन पे कैसे चलाएं आधार कार्ड से सम्पूर्ण जानकारी, @Bseb Center
Phone Pe Account Kaise Banaye Aadhar Card Se
नमस्कार दोस्तों वर्तमान समय में सभी चीज डिजिटल हो गई है ज्यादातर लोग ऑनलाइन के माध्यम से रुपया देते हैं जैसा की Phone Pe App का इस्तेमाल कर रहे हैं। और Phone Pe एक सुरक्षित और आसान UPI पेमेंट ऐप है, जिससे आप पैसे भेज सकते हैं, अपने अकाउंट में मंगवा भी सकते हैं इस ऐप का उपयोग लाखों युवा कर रहे हैं और भी कई कारण है जैसे मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, बिल भर सकते हैं और शॉपिंग पेमेंट कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े…
Phone Pe Account Kaise Banaye Aadhar Card Se:- Click Here
आपके मन में एक प्रश्न उठना होगा क्या फोन पे बिना ATM कार्ड से चला सकते हैं और दूसरा प्रश्न क्या आधार कार्ड से फोन पर अकाउंट बनाया जा सकता है यह सभी सवालों का जवाब हां है अगर आप आधार कार्ड से फोन पे अकाउंट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए और बैंक में भी आधार कार्ड पर जो मोबाइल नंबर दिया हुआ है वह भी लिंक होना चाहिए तभी जाकर Phone Pe चला सकते हैं कैसे चलना है यह जानकारी नीचे दिया गया है|
📲Phone Pe इस्तेमाल करने के फायद
- बिना ATM कार्ड के भी पेमेंट कर सकते हैं
- 24 घंटा पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं
- भारत का सुरक्षित ऐप है
- Mobile Recharge, DTH, Electricity Bill, Gas Booking सब कुछ एक ही जगह
- और भी विभिन्न प्रकार के फायदे हैं |
Phone Pe Account बनाने के लिए जरूरी चीजे
- आधार कार्ड (Aadhaar Number) आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए
- बैंक खाता (Bank Account)
- Smart और इंटरनेट कनेक्शन
- Mobile Number जो बैंक और आधार से लिंक हो
- Phone Pe App Google Play Store / App Store से डाउनलोड करें
Phone Pe Account Aadhaar Card से कैसे बनाएं (Step by Step)
1. Phone Pe App डाउनलोड करें
- सबसे पहले Google Play Store (Android) या App Store (iPhone) से PhonePe App डाउनलोड करें।
- इंस्टॉल करने के बाद App को ओपन करें।
2. मोबाइल नंबर रजिस्टर करें
- App ओपन करने पर अपना मोबाइल नंबर डालें।
- ध्यान रहे – यही मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते और आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- OTP आने के बाद Verify करें।
3. आधार कार्ड और बैंक खाता लिंक करें
- अब “Bank Account” लिंक करने का ऑप्शन आएगा।
- बैंक चुनें और आधार कार्ड के जरिए E-KYC होगी।
- Aadhaar Authentication (OTP आधारित) से आपका बैंक अकाउंट Phone Pe से जुड़ जाएगा।
4. UPI PIN सेट करें
- अगर आपके पास ATM/Debit Card नहीं है, तो भी कुछ बैंक Aadhaar OTP आधारित e-KYC से UPI PIN सेट करने की सुविधा देते हैं।
- यदि बैंक यह सुविधा नहीं देता, तो आप नजदीकी बैंक शाखा या ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) से जाकर Aadhaar Authentication के जरिए UPI PIN बनवा सकते हैं।
5. PhonePe इस्तेमाल शुरू करें
- अब आपका Phone Pe Account पूरी तरह एक्टिव हो जाएगा।
- आप बिना ATM कार्ड के Phone Pe से –
- पैसे भेज सकते हैं
- Bill Pay कर सकते हैं
- Mobile Recharge कर सकते हैं
- Online Shopping कर सकते हैं
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के समय में Phone Pe App सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला UPI प्लेटफॉर्म है। अगर आपके पास ATM/Debit Card नहीं है तो भी चिंता की कोई बात नहीं। आप केवल Aadhaar Card और आधार से लिंक बैंक खाता की मदद से Phone Pe चला सकते हैं। इसके लिए बस आपको मोबाइल नंबर, बैंक खाता और आधार ई-केवाईसी की जरूरत होती है।